पटनाःबिहार के पटना एयरपोर्ट से इस वक्त 52 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. जहां इंडिगो और स्पाइस जेट गुवाहाटी के लिए डायरेक्ट विमान सेवा दे रही है. वहीं, अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए यहां से नई एयरलाइन्स कंपनी को उड़ान की इजाजत दी है. एयरलाइन्स फ्लाईबिग (Airlines FlyBig start Direct Service From Patna To Guwahati) भी अब पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए सीधे विमान सेवा की शुरुआत करने जा रही है.
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर भारी लापरवाही, दिल्ली से आने वाले यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच
फ्लाईबिग कंपनी का पहला विमान पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने वाटर कैनन से फोगिंग कर इसका स्वागत किया. इस मौके पर फ्लाईबिग कंपनी के जीएम गणपत दास और पटना एयरपोर्ट के निवर्तमान निदेशक बीएचएस नेगी भी मौजूद रहे. इसके अलावा एयरपोर्ट के तमाम अधिकारी और विमानन कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे.