बिहार

bihar

पटना एयरपोर्ट पर शुरू हुआ विमानों का परिचालन, यास तूफान के कारण था बाधित

By

Published : May 28, 2021, 3:47 PM IST

शुक्रवार सुबह 9 बजे से पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन शुरू हुआ. यास तूफान के कारण बुधवार शाम 6:30 बजे के बाद से परिचालन बाधित था. आज पहली फ्लाइट दिल्ली से पटना पहुंची.

पटना
पटना

पटनाःपटना एयरपोर्ट पर भी यास चक्रवात का असर दिखा. कल शाम 6:30 बजे से लेकर आज सुबह 9 बजे तक विमानों का परिचालन बाधित रहा.आज पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर दिल्ली से आई. उसके बाद लगातार विमानों का परिचालन हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः यास चक्रवात के कारण पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाली कोलकाता और उड़ीसा विमान रद्द

बता दें कि कल मौसम खराब होने के कारण पटना एयरपोर्ट को शाम 7 बजे से आज सुबह 9 बजे तक बंद कर दिया गया था. इस दौरान किसी भी तरह के विमानों का परिचालन नहीं हो रहा था. एयरपोर्ट से ना तो फ्लाइट उड़ान भर रही थी और ना यहां उतर रही थी.

देखें रिपोर्ट.

पटना में आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं, हल्की बारिश भी हो रही है. लेकिन हवा की रफ्तार कम होने के साथ ही पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन अब सामान्य हो गया है. वैसे यात्रियों की कमी होने के कारण कई विमान अभी भी रद्द हैं. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार आज भी पटना एयरपोर्ट से 21 जोड़े विमान को रद्द किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details