बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Festival Air Fair : दिल्ली हो मुंबई, हैदराबाद हो या चेन्नई, दीपावली-छठ में बिहार आना है तो 24 हजार तक चुकाना पड़ेगा

बिहार में दीपावली और छठ के समय काफी संख्या में लोग परदेश से आते हैं. बड़े शहर से पटना आने के लिए फ्लाइट के किराए में वृद्धि कर दी गई है. नवंबर महीने में सामान्य के मुकाबले 2 गुणा से ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2023, 6:07 AM IST

पटना एयरपोर्ट

पटनाः त्योहार में बिहार आने के लिए हवाई यात्रा महंगा हो गया है. बता दें कि बिहार में छठ में बड़ी संख्या में लोग घर आते हैं. इसबार जो हवाई सफर कर बिहार आना चाहते हैं, उनकी जेब ढीली होने वाली है, क्योंकि नवंबर महीने में सामान्य किराया के मुकाबले ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. कई शहरों से पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) आने वाले विमान के किराए में भारी इजाफा किया गया है.

यह भी पढ़ेंःPatna Airport पर अब फास्टैग के जरिए वसूला जाएगा पार्किंग शुल्क, नई व्यवस्था आज से शुरू

दिल्ली से पटनाः नवंबर महीने से ही कीमतों में बढ़ोतरी की शुरुआत हो जाएगी. फिलहाल जो हालात है, उसके अनुसार अमूमन दिल्ली और पटना का किराया (Delhi to Patna Flight) 3500 से ₹4000 होता है. नवंबर के महीने में दिल्ली से पटना का किराया खास कर 8 नवंबर और 24 नवंबर के बीच में दोगुनी कीमत है. 10 नवंबर को दिल्ली से पटना के लिए 10000 रुपए किराया चुकाना पड़ेगा.

नवंबर में बढ़ा किरायाः 21 नवंबर को दिल्ली से पटना के लिए 24000 से ज्यादा रुपए चुकाना पड़ेगा. नवंबर के कुछ आंकड़े पर अगर नजर डालें तो अमूमन मुंबई से पटना आने का किराया 6500 से 7000 के बीच होता है, लेकिन नवंबर में दूसरे हफ्ते से अंतिम सप्ताह तक 14000 हो जाएगा. चेन्नई से पटना का 13000 रुपए चुकाना पड़ेगा. पटना से कोलकाता सामान्य टिकट की कीमत 3600 से ₹4000 है, लेकिन दीपावली और छठ में 10000 से ज्यादा हो चुकाना पड़ सकता है.

ईटीवी भारत GFX

मुंबई से पटना का किराया दोगुनाः मुंबई से पटना (Mumbai to Patna flights) का सामान्य किराया ₹7000 के लगभग है. नवंबर के महीने में दूसरे सप्ताह में मुंबई से पटना किराया लगभग 16000 रुपए है. ऐसे ही पुणे से पटना का किराया 5600 से 7000 है, लेकिन नवंबर के दूसरे सप्ताह से लेकर नवंबर के अंतिम सप्ताह तक 12 से 14000 तक रुपए चुकाने पड़ेंगे. दूसरी ओर चेन्नई से पटना का भी किराया 2 गुना से ज्यादा हो गया है.

हैदराबाद से आना भी महंगाः हैदराबाद से पटना की बात करें तो छत और दीपावली के समय में वहां से भी आने वाले हवाई यात्रा का किराया तीन गुना से ज्यादा हो सकता है. हैदराबाद से पटना सामान्य किराया 5500 से 6500 के बीच है, लेकिन छठ और दीपावली के समय में वही किराया 14000 से 16000 के बीच हो जाएगा.

विमान की कमीः बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर कई विमान कंपनी ने अपनी उड़ानों की संख्या कम कर दी है. खासकर स्पाइसजेट की उड़ाने कम हो गई है. सबसे ज्यादा इंडिगो कंपनी की विमान ही पटना एयरपोर्ट से देश के कई शहरों तक उड़े रहे हैं. ऐसे में हजारों की संख्या में हवाई सफर कर जो यात्री छठ और दीपावली मनाने बिहार आएंगे, उन्हें कई शहरों से आने में 5 से 7 गुना तक किराया ज्यादा देना पड़ सकता है.

"नवंबर के पहले सप्ताह से ही दिल्ली के हवाई किराए में काफी वृद्धि हो रही है. दिल्ली से पटना के लिए 7 से 11000 रुपए तक किराया हो गया है. मुंबई से पटना का किराया, 18 से 19000 रुपए है. अमूमन छठ और दीपावली के समय में ऐसा होता है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे सहित कई बड़े शहर से पटना आने के लिए उन्हें 4 से 5 गुना ज्यादा हवाई किराया देना पड़ेगा."-संतोष कुमार, ट्रेवल एजेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details