पटना:राजधानी पटना से हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. हवाई टिकट के दाम (Air Ticket Fare Price Hike) में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है. ऐसे में अब यात्रियों को हवाई सफर के लिए ज्यादा कीमत चुकाने पड़ेंगे. दरअसल पिछले कुछ दिनों में जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. जिसका असर हवाई टिकट के कीमत पर दिखने लगा है. कई एयरलाइंस कंपनियों ने पहले टिकट के दाम 5 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं.
यह भी पढ़ें:पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अच्छी खबर.. अब जल्द पूरा होगा हवाई सफर का सपना, दूर हुई ये अड़चन
लंबी दूरी का सफर ज्यादा महंगा:पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, रांची और कोलकाता जाने में हवाई किराया में फिलहाल कोई वृद्धि नहीं हुई है लेकिन मुम्बई, चंडीगढ़, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे और गुवाहाटी का हवाई किराया में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है. इंडिगो और एयर इंडिया छोड़ सभी विमानन कंपनियों ने नए रेट लागू कर दिया है. हैदराबाद से आ रहे यात्री श्रेयांश कुमार का ने बताया कि हैदराबाद से पटना का किराया 7000 से 7200 रुपये था. इस बार टिकट के लिए 8000 रुपये देने पड़े हैं.