पटना: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में आयी चक्रवाती हवा का असर पटना में देखने को मिल रहा है. मंगलवार से ही राजधानी में रुक-रुक कर बारिश (Rain In Patna) हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं इसका असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ता दिख रहा है. जिससे पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ है और फ्लाइटें देरी से आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- पटना के एक फैक्ट्री में लगी भयावह आग, 10 लाख रुपये का सामान जला, 3 गाड़ियां भी राख
बता दें कि रुक-रुककर हो रही बारिश और विजिबिलिटी कम होने से बैंगलुरु से आ रहा स्पाइस जेट का विमान का पटना एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाया. एयरपोर्ट अथॉरिटी को उसे वाराणसी के लिए डायवर्ट करना पड़ा. वहीं, आज सुबह से मौसम खराब होने से विमान लगातार देरी से पहुंच रहे हैं. कुल मिलाकर देखें तो चक्रवात हवा का असर हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा है और पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विमानों की लेटलतीफी जारी है.