बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में ठंड के साथ वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा, AQI 331 तक पहुंचा - Air Pollution Level Rises in Patna

पटना में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता (air pollution increased in patna) ही जा रहा है. ठंड बढ़ने के साथ यहां की हवा जहरीली होती जा रही है. शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 तक पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 तक पहुंचा
पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 तक पहुंचा

By

Published : Nov 6, 2022, 12:10 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में ठंड बढ़ने के साथ ही लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता चला जा रहा है. आज पटना में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 तक पहुंच (Air Quality Index reached 331 in Patna) गया है. राजधानी पटना में जितनी भी वायु प्रदूषण मापने वाले यंत्र हैं. सभी में 300 से ज्यादा ही एयर क्वालिटी इंडेक्स दिख रहा है.

ये भी पढ़ेंः पटना में लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर, AQI लेवल 250 के पार पहुंचा

पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 तक पहुंचा

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दावे हवा हो रहेःनिश्चित तौर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार यह दावे करती है कि वायु प्रदूषण से राजधानी पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों को मुक्त करवाया जाएगा, लेकिन जिस तरह से ठंड बढ़ने के साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स में उछाल हों रहा है उससे स्पष्ट है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने भी जताई चिंता: बिहार में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चिंता जताई थी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी दावे किए थे कि जो उपाय होनी चाहिए हम उसके लिए कर रहे हैं. इसके बावजूद प्रतिदिन एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार इजाफा हो रहा है. कल के आंकड़े को अगर हम देखे तो कहीं न कहीं कल राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 287 तक पहुंचा था. आज बढ़कर 331 पहुंच गया है. देखा जा रहा है की जैसे -जैसे मौसम में ठंडी बढ़ रही है. कहीं ना कहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में उछाल देखने को मिल रहा है.

हवा में बढ़ रही है धूलकण की मात्राःअगर हम हवा में धूल कण की मात्रा की बात करें तो पीएम 10 कण की मात्रा लगातार बढ़ रही है. आज वह मात्र 254 तक पहुंच गया है. भले ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यह कहे कि खुले में निर्माण नहीं हो रहा है. सड़क पर अंगीठी नहीं जलाई जा रही है या सड़क पर धूल को हवा में नहीं मिले इसके लिए पानी का फागिंग करवाया जा रहा है, लेकिन जितना भी काम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है. निश्चित तौर पर वायु प्रदूषण को रोकने में नाकाफी साबित होते दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details