पटना:राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ता चला जा रहा है. दीपावली के बाद जिस तरह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में उछाल देखा गया था वो आज भी जारी है. पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब पहुंच गया है, तो वहीं पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 के करीब है.
लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर: पटना के इको पार्क की बात करें तो वहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 345 तक पहुंच गया है. निश्चित तौर पर राजधानी पटना के लोग अभी भी जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं. भले ही पटना नगर निगम इसको लेकर कुछ भी उपाय कर ले, कहीं से भी हवा में प्रदूषण की मात्रा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
बढ़ी पीएम 10 कण की मात्रा:मोटे और महीन धूलकण ने राजधानी पटना में एक्यूआइ (AQI) मानक को बढ़ा दिया है. पीएम 10 कण की मात्रा लगातार हवा में 5 गुना से ज्यादा हो गई है. यही कारण है की हवा प्रदूषित हो रही है. राजधानी पटना में कई जगहों पर निर्माण कार्य भी चल रहे हैं. उसको लेकर जो गाइडलाइन सरकार ने जारी किया है निश्चित तौर पर लोग उसकी अनदेखी कर रहे हैं.
जारी है प्रदूषण का सिलसिला: पटना नगर निगम द्वारा सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. लगातार हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ती चली जा रही है. राजधानी पटना के लोग अभी भी जहरीली हवा सास के रूप में लेने को मजबूर हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार राजधानी पटना में शुद्ध हवा के दावे तो जरूर कर रहे हैं लेकिन ठंड की आहट होते ही पटना में प्रदूषण का सिलसिला अभी भी जारी है.