पटना: राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में आज भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार (Air quality index in Patna) पहुंच गया है. राजधानी के इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 है. पटना में कल के मुकाबले आज फिर से हवा की गुणवत्ता खराब हुई है. वहीं कटिहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 343 के करीब पहुंच गया है. आज बक्सर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 409 दर्ज किया गया है. जो पूरे बिहार में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा भागलपुर में 318, दरभंगा में 372 और छपरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 344 है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली से भी ज्यादा दमघोंटू बिहार की हवा, कई शहरों में 400 के पार पहुंचा AQI
बक्सर में 400 के पार पहुंचा AQI: बिहार में केवल राजधानी की हवा खराब नहीं है. बल्कि बिहार के हर जिले का हाल बेहाल है. बिहार के बक्सर जिले में आज हवा की गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गई है. बक्सर में AQI400 के पार पहुंच गया है. आज बक्सर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 409 दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि 400 के करीब AQI लेवल स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. ऐसे में बक्सर के लोगों को केवल जरुरी काम के लिए ही घर के बाहर कदम रखनी चाहिए.
हवा में बढ़ी pm10 की मात्रा:बिहार के विभिन्न शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का एकमात्र कारण हवा में पीएम 10 कण की मात्रा में बढ़ोतरी है, यह बढ़ोतरी निरंतर जारी है. राजधानी पटना में हवा में धूल कण की मात्रा जहां स्टैंडर्ड से 3 गुना ज्यादा है. वहीं अगर बेतिया, मोतिहारी और पूर्णिया की बात करें तो हवा में धूल कण की मात्रा स्टैंडर्ड से 500 तक पहुंच गई है. यही कारण है कि राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है. लोग लगातार जहरीली हवा सांस के रूप में ले रहे हैं कुल मिलाकर देखें तो वायु प्रदूषण बोर्ड कुछ भी दावा कर ले लेकिन फिलहाल अभी राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में लोग जहरीली हवा सास के रूप में ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार के दरभंगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार, अन्य शहरों का भी AQI बढ़ा