पटना: ठंड बढ़ने के साथ ही राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ता चला जा रहा है. सोमवार को राजधानी पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 तक पहुंच गया है. वहीं गांधी मैदान में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार कर गया है.
पटना के AQI लेवल में आई गिरावट: पटना के इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 278 तक पहुंच गया है. निश्चित तौर पर हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ रही है और यही कारण है कि राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स में उछाल देखने को मिल रहा है. ठंड का मौसम होने के कारण सुबह के समय में धुंध और कोहरे का आलम रहता है. ठंड के बढ़ने के साथ ही राजधानी पटना के लोग अब प्रदूषित हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं.
पटना की हवा लगातार प्रदूषित: राजधानी पटना में लगातार हवा में पीएम 10 कण की मात्रा बढ़ती चली जा रही है और सोमवार को भी मानक से चार गुना तक पीएम 10कण की मात्रा देखने को मिल रहा है. वहीं हवा में पीएम 2.5 कण की मात्रा भी मानक से तीन गुना से ज्यादा है और यही कारण है कि राजधानी पटना की हवा लगातार प्रदूषित हो रही है.