बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में सांस लेना हुआ मुश्किल, राजा बाजार से लेकर गांधी मैदान तक का जानें AQI लेवल - Patna NEWS

Patna Air quality: बिहार की हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. सबसे ज्यादा पटना की हालत खराब है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार कर गया है.

पटना के AQI लेवल में आई गिरावट
पटना के AQI लेवल में आई गिरावट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 4:55 PM IST

पटना में सांस लेना हुआ मुश्किल

पटना: ठंड बढ़ने के साथ ही राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ता चला जा रहा है. सोमवार को राजधानी पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 तक पहुंच गया है. वहीं गांधी मैदान में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार कर गया है.

पटना के AQI लेवल में आई गिरावट: पटना के इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 278 तक पहुंच गया है. निश्चित तौर पर हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ रही है और यही कारण है कि राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स में उछाल देखने को मिल रहा है. ठंड का मौसम होने के कारण सुबह के समय में धुंध और कोहरे का आलम रहता है. ठंड के बढ़ने के साथ ही राजधानी पटना के लोग अब प्रदूषित हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं.

पटना की हवा लगातार प्रदूषित: राजधानी पटना में लगातार हवा में पीएम 10 कण की मात्रा बढ़ती चली जा रही है और सोमवार को भी मानक से चार गुना तक पीएम 10कण की मात्रा देखने को मिल रहा है. वहीं हवा में पीएम 2.5 कण की मात्रा भी मानक से तीन गुना से ज्यादा है और यही कारण है कि राजधानी पटना की हवा लगातार प्रदूषित हो रही है.

इन जिलों की स्थिति भी खराब: नगर निगम द्वारा पटना के सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव भी करवाया जा रहा है, लेकिन इससे कहीं से भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में कमी होते नहीं दिख रहा है. भले ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुछ भी दावा कर ले लेकिन राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, किशनगंज, पूर्णिया में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर जा चुका है. अभी भी राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर किशनगंज और पूर्णिया के लोग प्रदूषित हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar AQI : पटना में जहरीली हो रही हवा, गुणवत्ता बनाये रखने के लिए एन्टी स्मोग गन का इस्तेमाल

ये भी पढ़ें : Air Pollution in Bihar: बिहार के शहरों में जहरीली होने लगी हवा, पटना में 256 तक पहुंचा AQI

ये भी पढ़ें :पटना में प्रदूषण बढ़ा, गांधी मैदान क्षेत्र में AQI 240 के पार, राजा बाजार इलाके में भी 220 के ऊपर

ABOUT THE AUTHOR

...view details