बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर शहरवासी - Air pollution level in Patna

पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता (air pollution increased in patna) जा रहा है. ठंड बढ़ने के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स अब 300 के पार पहुंच गया है. जिससे शहर के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स
पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स

By

Published : Nov 20, 2022, 2:09 PM IST

पटना:राजधानी पटना में ठंड बढ़ने के साथ जिस तरह से बिहार के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हो रहा था वह अभी भी जारी है. आज भी राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 (Air quality index in Patna) के पार चला गया है. पटना के इको पार्क स्थित एयर क्वालिटी इंडेक्स मापक यंत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 318 दिख रहा है. साथ ही हवा में धूल कण की मात्रा भी स्टैंडर्ड से 3 गुना तक पहुंच गया है. सिर्फ राजधानी पटना में नहीं इसके अलावा बिहार के कटिहार, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा में भी लोग प्रदूषित हवा में सास ले रहे हैं.

पढ़ें-पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर शहरवासी



इन इलाकों में स्थिति भयावह:वायु प्रदूषण की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा हवा में धूल कण की मात्रा मिलने से ही एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता चला जा रहा है. बता दें कि हवा में पीएम 10 धूल कण की मात्रा 3 गुने तक बढ़ गई है. राजधानी पटना में सड़क किनारे जिस तरह से धूल कण दिख हैं कहीं ना कहीं उसका असर एयर क्वालिटी इंडेक्स पर देखने को मिल रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुछ भी दावा करे लेकिन सच्चाई यही है कि नगर निगम प्रदूषण बोर्ड (Municipal Pollution Board) हवा में धूल कण की मात्रा को फैलने से रोक नहीं पा रहा है.




प्रदूषण के सामने सरकार विफल: राज्य में वायु प्रदूषण को लेकर सरकार कई बार दावे भी कर चुकी है बावजूद इसके अभी तक लोगों को किसी तरह की राहत मिलती नजर नहीं आ रहा है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भी बिहार के विभिन्न जिलों में बड़े प्रदूषण स्तर को लेकर चिंता जताई थी वावजूद इसके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इसको लेकर कहीं से भी कोई उपाय निकालता नजर नहीं आ रहा है.

पढ़ें-पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर शहरवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details