पटना: राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स(Air quality index in Patna) 300 के पार पहुंच गया है. बिहार के कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ठंड बढ़ने से भी वायु प्रदूषण में गिरावट नहीं देखी जा रही है. राजधानी पटना में आज वायु प्रदूषण का स्तर 300 को पार कर गया है. आज पटना का AQI 313 दर्ज किया गया. अभी भी राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में लोग जहरीली हवा सांस के रूप में ले रहे हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार यह दावा कर रही है कि कहीं न कहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होगा. इसे लेकर कई उपाय किए जा रहे है. वाबजूद इसके राजधानी सहित बिहार के कई जिलों की हवा की गुणवत्ता सुधारने के नाम नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें-दीपावली के बाद पटना की हवा हुई प्रदूषित, एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 के पार
सीमांचल में स्थिति भयावह:पटना के अलावा राज्य के लगभग हर जिलों में वायु की गुणवत्ता बदतर होती जा रही है. सीमांचल इलाके में कटिहार, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. हाल ही में कटिहार का AQI लेवल 400 के पार चला गया था. वायु प्रदूषण की मुख्य वजह वायु में धूल कण की तेजी से वृद्धि मानी जा रही है. आज भी पीएम 10 कण की मात्रा स्टैंडर्ड से ज्यादा बढ़ गई है. जिसके कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर बढ़ता चला जा रहा है.