बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर शहरवासी

पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगाता बढ़ता (air pollution increased in patna) जा रहा है. ठंड बढ़ने के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स अब 300 के पार पहुंच गया है. जिससे शहर के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पा
पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पा

By

Published : Nov 11, 2022, 1:13 PM IST

पटना: राजधानी पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स(Air quality index in Patna) 300 के पार पहुंच गया है. बिहार के कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ठंड बढ़ने से भी वायु प्रदूषण में गिरावट नहीं देखी जा रही है. राजधानी पटना में आज वायु प्रदूषण का स्तर 300 को पार कर गया है. आज पटना का AQI 313 दर्ज किया गया. अभी भी राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में लोग जहरीली हवा सांस के रूप में ले रहे हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार यह दावा कर रही है कि कहीं न कहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होगा. इसे लेकर कई उपाय किए जा रहे है. वाबजूद इसके राजधानी सहित बिहार के कई जिलों की हवा की गुणवत्ता सुधारने के नाम नहीं ले रही है.

ये भी पढ़ें-दीपावली के बाद पटना की हवा हुई प्रदूषित, एयर क्वालिटी इंडेक्स 280 के पार

सीमांचल में स्थिति भयावह:पटना के अलावा राज्य के लगभग हर जिलों में वायु की गुणवत्ता बदतर होती जा रही है. सीमांचल इलाके में कटिहार, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है. हाल ही में कटिहार का AQI लेवल 400 के पार चला गया था. वायु प्रदूषण की मुख्य वजह वायु में धूल कण की तेजी से वृद्धि मानी जा रही है. आज भी पीएम 10 कण की मात्रा स्टैंडर्ड से ज्यादा बढ़ गई है. जिसके कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर बढ़ता चला जा रहा है.

निर्माण कार्य है धूलकण की प्रमुख वजह:राजधानी पटना सहित कई जिलों में सड़क निर्माण या भवन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा हैं. जिसके कारण हवा में धूल कण की मात्रा बढ़ती जा रही है. हालांकि राजधानी पटना में समय-समय पर सड़क पर पानी का फागिंग करवाया जाता है. बावजूद इसके हवा में धूल कण की मात्रा कम होने का नाम नहीं ले रही है.

"राजधानी पटना गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है और नदी के किनारे जो बालू और धूलकण है. उसकी बहुत भारी मात्रा हवा में मिल रही है. यह भी प्राय प्रदूषण स्तर बढ़ने का कारण है इसको लेकर हम लोग काम कर रहे हैं और जल्द ही राजधानी पटना के लोगों को वायु प्रदूषण से निजात मिलेगी".-अशोक घोष, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार, अभी भी जहरीली हवा से नहीं मिली मुक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details