पटना:हवा में नमी के कारण पटना में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ते चला जा रहा है. आज पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 296 तक जा पहुंचा है. वहीं पटना के राजा बाजार एरिया में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में जबरदस्त उछाल देखा गया है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 264 तक पहुंच गया है. उधर पटना के ईको पार्क क्षेत्र में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 168 तक जा पहुंचा है.
पढ़ें-Patna Air Pollution: ठंड की आहट के साथ बढ़ा वायु प्रदूषण, पटना का AQI 129 तक पहुंचा
जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर: राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्र के लोग अब जहरीली हवा सांस के रूप में लेने लगे हैं. बता दें कि बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड लगातार यह दावा करता है कि राजधानी पटना के हवा को प्रदूषित होने से हम बचाएंगे उसके वाबजूद राजधानी पटना के लोग ठंड की आहट आते ही जहरीली हवा में सास लेने को मजबूर हैं.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अपील: पटना नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि सड़क के किनारे वह अंगीठी नहीं जलाएं, खुले में कूड़ा कचरा नहीं जलाया जाए. सड़क पर धूल कण नहीं उड़े इसको लेकर भी कई उपाय किए जा रहे हैं. बावजूद इसके राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता चला जा रहा है. वैसे पटना नगर निगम अपनी तरफ से सड़क पर धूल कम उड़े इसको लेकर लगातार वाटर फॉगिंग मशीन से भी पानी का छिड़काव करते नजर आ रहा है.
राज्य के अन्य हिस्सों में भी AQI बढ़ा : अभी भी राजधानी पटना में सड़कों पर धूल की मात्रा अत्यधिक देखी जा रही है. यही कारण है कि पटना की हवा में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से ढाई गुना से भी ज्यादा बढ़ गई है. इसकी वजह से वायु प्रदूषण के स्तर में लगातार इजाफा हो रहा है. सिर्फ पटना ही नहीं बिहार के सभी बड़े शहरों में ठंड के आने से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. पूर्णिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 240 से पार हो गया है. वहीं किशनगंज में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से ऊपर है.