बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वायु प्रदूषण से घुटने लगा दम: पटना में 400 के पार पहुंचा AQI, कई जिलों की हवा खराब - एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा

पटना सहित बिहार के कई जिलों में ठंड बढ़ने के साथ ही हवा भी जहरीली होती जा रही है. पटना में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार (Air Quality Index Crossed 400 in Patna) चला गया. वहीं राजधानी के अलावा भी बेगूसराय, सिवान, दरभंगा, बक्सर और बेतिया में AQI 400 के पार है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में AQI 400 के पार
पटना में AQI 400 के पार

By

Published : Nov 29, 2022, 12:43 PM IST

पटनाःबिहार की राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में मंगलवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा (Air quality index increased) देखने को मिला है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है. बिहार की एयर क्वालिटी भी खराब होती जा रही है. राजधानी पटना में आज इको पार्क के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 है, जबकि पटना के समनपूरा जो की राजाबाजार में है वहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 402तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ेंः पटना सहित कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर शहरवासी

बिहार के बेगूसराय की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषितः राजधानी पटना के अलावा अगर हम बात करें तो बिहार में सबसे प्रदूषित हवा बेगूसराय की है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 453 पार कर गया है. इसके बाद सिवान में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 449 है, जबकि दरभंगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 442 और बक्सर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 433 दर्ज किया गया है. वहीं बेतिया में एयर क्वालिटी इंडेक्स 405 दर्ज किया गया है.


हवा में बढ़ रही है धूलकण की मात्रा:राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में हवा में धूल कण की मात्रा लगातार बढ़ रही है. यही कारण है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना में स्टैंडर्ड से 4 गुना ज्यादा पीएम 10 कण की मात्रा हो गई है. वहीं पीएम 2.5 कण की मात्रा मात्रा स्टैंडर्ड से 5 गुना तक पहुंच गई है. यही कारण है कि लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हो रहा है.

15 साल पुरानी डीजल गाड़ी के परिचालन पर रोकःजिला प्रशासन की ओर से यह भी आदेश जारी किया गया है कि सड़क पर 15 साल से पुराने डीजल की गाड़ियां नहीं चलेगी और नगर निगम सड़क पर वाटर फागिंग करेगा. खुले में निर्माण नहीं होंगे. ऐसे आदेशों के वाबजूद शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स में कहीं से सुधार नहीं दिख रहा है और लोग अभी भी जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details