बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: एक बार फिर लॉकडाउन से हवा की गुणवत्ता में सुधार, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंची 35 - Muzaffarpur

पटना में कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिर से लॉकडाउन किया गया है. इससे लोगों को एक तरफ जहां परेशानी हो रही है. वहीं लोगों को लॉकडाउन के कारण साफ हवा मिल रही है.

 Xbxbbxb
Jxjxjvg

By

Published : Jul 13, 2020, 5:43 PM IST

पटना: कोरोना से बचाव के लिए पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगाया गया था. इस दौरान कई अच्छी चीजें देखने को मिली. इसमें से एक था हवा का साफ होना. पटना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिर से एक बार लॉकडाउन किया गया है. राजधानी पटना में हवा की गुणवत्ता में फिर से एक बार सुधार हो रहा है. लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 35 है.

लॉकडाउन में सुधरी हवा की गुणवत्ता

निश्चित तौर पर पिछले बार भी जब पूर्ण लॉकडाउन हुआ था तो एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी सुधार हुआ था. इस बार भी वैसा देखने को मिल रहा है. सामान्यतः 100 से ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स होने पर उसे अलार्मिंग माना जाता है. पिछले साल नवंबर महीने में पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 438 तक पहुंच गया था.

लॉक डाउन में सुधरी हवा की गुणवत्ता

पटना और मुजफ्फरपुर वायु प्रदूषित शहर

राज्य में पटना और मुजफ्फरपुर को सबसे ज्यादा वायु प्रदूषित शहरों में गिने जाने लगे थे, लेकिन 22 मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण को लेकर जब देश भर में पूर्ण लॉकडाउन शुरू हुआ तो पटना के हवा के गुणवत्ता पर इसका काफी प्रभाव पड़ा और पटना पूरी तरह से वायु प्रदूषण मुक्त हो गया. कहीं न कहीं इस बार भी पटना में अमूमन वैसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं. अब राजधानी पटना के लोग प्रदूषण मुक्त हवा की सांस लेने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details