बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में कूड़ा जलाने से वायु प्रदूषण, नगर परिषद ने आरोपों से किया इनकार - मसौढ़ी नगर परिषद

मसौढ़ी में इन दिनों लोग सिर्फ कोरोना से ही परेशान नहीं है बल्कि आरोप है कि नगर परिषद जहां-तहां कूडा फेंक रहा है और उसमें आग लगा दी जा रही ह, जिसकी वह से राहगीरों को परेशानियां झेलने पड़ रही है.

मसौढ़ी में वायु प्रदूषण
मसौढ़ी में वायु प्रदूषण

By

Published : Apr 21, 2021, 4:11 PM IST

पटना: एक ओर जहां कोरोना महामारी से मसौढ़ी अनुमंडल मेंसंक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं, दूसरी ओर नगर परिषद की लापरवाही से इलाके में वायु प्रदूषण फैल रहा है. दरअसल, इन दिनों शहर के कूड़े को कई जगहों पर डंप कर जलाया जा रहा है. जिससे उठने वाली धुएं से लगातार इलाके में वातावरण प्रदूषित हो रहा है. अनुमंडल में वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है. नगर परिषद द्वारा कूड़े को जलाये जाने से आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें:पटना: मसौढ़ी का पटेल नगर बना पहला कंटेनमेंट जोन

कूड़े को जलाने से बढ़ रहा प्रदूषण
पटना जिले में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय बन गया है जिसको लेकर लगातार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लगातार कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ये तस्वीर मसौढ़ी अनुमंडल की है, जहां पर इन दिनों आबोहवा खराब हो रही हैं. पूरा वातावरण वायु प्रदूषण के खतरे से मंडरा रहा है. दरअसल, इन दिनों मसौढी शहर के कई हिस्सों में नगर परिषद द्वारा कूड़ा डंप कर उसे लगातार जलाया जा रहा है. जिसे उठने वाला धुआं पूरे वातावरण को प्रदूषित कर रहा है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:मसौढ़ी: गेंहू की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान

नगर परिषद ने किया इनकार
कूड़ा जलाने से कई इलाकों के लोग परेशान हैं लेकिन नगर परिषद प्रशासन का दावा है कि कूड़ा उनके द्वारा नहीं जलाया जा रहा है. यह जांच का विषय है लेकिन आसपास के लोगों की माने तो नगर परिषद द्वारा ही कूड़ा डंप कर जलाया जा रहा है. वहीं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस पर अविलंब रोक लगाने की जरूरत है.

कूड़े को जलाने से दूषित हो रहा वातावरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details