बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहरीली हुई पटना की हवा, बचाव के लिए युवा लोजपा ने लोगों के बीच बांटा मास्क - धूल उड़ रहे हैं

पिछले साल की अपेक्षा इस साल प्रदूषण 30 फीसदी कम हुए हैं लेकिन शहर में हो रहे विकास कार्यों के कारण काफी धूल उड़ रहे हैं. जिसके कारण वायु प्रदूषित हो रही है.

पटना

By

Published : Nov 4, 2019, 2:59 PM IST

पटना: दीपावली के बाद राजधानी में भी वायु प्रदूषण होती चली गई. एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक है. इसी को देखते हुए समाजिक और राजनीतिक संगठन लोगों को जागरूक कर रहे हैं और मास्क का वितरण कर रहे हैं.

पटना भी वायु प्रदूषण की चपेट में
पटना भी प्रदूषण भी की चपेट से नहीं बच सका. एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक हो गया है जो सेहत के लिए हानिकारक है. छठ पूजा की रात एक्यूआई का स्तर 428 था जबकि उसके अगले दिन इसका स्तर 414 हो गया. यहां की वायु धूलकण की वजह से प्रदूषित हुई है.

पेश है रिपोर्ट

मास्क लगाने की अपील
इसके मद्देनजर युवा लोजपा के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर उतरे हैं. वो लोगों को इसके दुषप्रभाव से बचने के तरीके बता रहे हैं. पटना के तारामंडल के पास लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया और इसके उपयोग के लिए अपील की गई.
हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस साल प्रदूषण 30 फीसदी कम हुए हैं लेकिन शहर में हो रहे विकास कार्यों के कारण काफी धूल उड़ रहे हैं. जिसके कारण वायु प्रदूषित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details