पटना : बिहार की राजधानी पटना में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्समें इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार को भी राजधानी पटना के इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 308 तक पहुंच गया है. वहीं पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 328 तक पहुंच गया है और सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स में अगर इजाफा हुआ है, तो पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 340 तक जा पहुंचा है.
जहरीली हवा में सांस ले रहे पटनावासी : निश्चित तौर पर राजधानी पटना के लोग अभी भी जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं और सबसे ज्यादा पटना की हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ने के कारण यह स्थिति बनती चली जा रही है. आज भी पटना के हवा में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से 5 गुना तक पहुंच गई है. वैसे पटना नगर निगम लगातार इसको काम करने के लिए सड़क पर वाटर फागिंग भी कर रहा है. इसके बावजूद कहीं से भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में जो इजाफा हो रहा है, वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का गाइडलाइन नहीं हो रहा फॉलो : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुछ भी दावा कर ले, लेकिन राजधानी पटना के लोग अभी भी जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं. पटना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के गाइडलाइन को पूरी तरह से फॉलो नहीं किया जा रहा है. निर्माण कार्य भी लगातार खुले में किए जा रहे हैं. नगर निगम की ओर से भी कई ऐसे काम किए जा रहे हैं, जहां पर धूलकण की मात्रा हवा में ज्यादा से ज्यादा मिल रही है. राजधानी पटना में मेट्रो का कार्य भी चल रहा है और यही कारण है कि हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ रही है.
राजधानी में तीन शिफ्ट में हो रही वाटर फॉगिंग : पटना नगर निगम की ओर से सड़क पर सुबह, शाम, दोपहर तीन शिफ्ट में वाटर फागिंग की जा रही है. इसके बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर ही रह रहा है. अब देखना यह है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जिस तरह से ठंड की आहट आते ही गाइडलाइन जारी करके कई तरह की बातें कही थी. उसको किस तरह से राज्य सरकार फॉलो करवा रही है.