बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण, 373 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स - एयर क्वालिटी इंडेक्स

राजधानी पटना में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. राजधानी के लोग शुद्ध हवा में सांस नहीं ले पा रहे हैं. बुधवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 373 रहा. बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड लगातार प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद भी राजधानी में लगातार हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है.

Patna air quality
पटना एयर क्वालिटी इंडेक्स

By

Published : Dec 30, 2020, 10:42 PM IST

पटना: राजधानी पटना में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. राजधानी के लोग शुद्ध हवा में सांस नहीं ले पा रहे हैं. बुधवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 373 रहा.

गौरतलब है कि लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड लगातार प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद भी राजधानी में लगातार हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है.

देखें रिपोर्ट

लॉकडाउन के समय 73 हो गया था एयर क्वालिटी इंडेक्स
एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से पार होने पर हवा जहरीली मानी जाती है. राजधानी में यह लागातर 100 से ज्यादा रह रही है. लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है. लॉक डाउन के समय जरूर एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ था. एक समय ऐसा भी था कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 73 तक पहुंच गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details