पटना: ठंड की दस्तक के साथ ही राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. भले ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुछ भी दावा कर रही हो लेकिन हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ रही है और यही कारण है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना के इको पार्क स्थित वायु प्रदूषण मापक यंत्र में आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स 287 है. वहीं हवा में पीएम 10 की मात्रा बढ़कर 254 से भी ज्यादा हो गई है.
ये भी पढ़ें-AQI Level In Bihar: कटिहार सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, पटना तीसरे नंबर पर
पटना में हवा हो रही है जहरीली:राजधानी पटना के सभी वायु प्रदूषण मापक यंत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 से भी ज्यादा है. वही पटना के समानपुरा में जो यंत्र लगा है. उसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स 325 दिख रहा है. राजधानी पटना में लगातार वायु प्रदूषण के स्तर बढ़ते चले जा रहे हैं. ऐसे में सरकारी तंत्र के द्वारा किए जा रहे दावे की पोल खुल गई है. राजधानी पटना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार लाने के लिए तमाम प्रयास किए है लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं दिख रहा है.