पटना:1 जून के विमानोंके किराया में भी वृद्धि कर दी गयी है. नागर विमानन मंत्रालय ने बढ़े विमान किराया को लेकर अपनी मुहर लगा दी है. अब यात्री को पटना से दिल्ली जाने में पहले से 700 रुपये अधिक किराया देना होगा.
ये भी पढ़ें...पटना एयरपोर्ट पर शुरू हुआ विमानों का परिचालन, यास तूफान के कारण था बाधित
विमान के किराये में 7 फीसदी की वृद्धि
आपको बता दें कि कुल मिलाकर विमान के किराये में 7 फीसदी की वृद्धि की गई है. इससे पहले भी फरवरी महीने में विमान किराया में वृद्धि की गयी थी. कोरोना संक्रमण काल में कहीं ना कहीं जिस तरह से दो बार लगातार विमान किराया में वृद्धि की गई है. यात्रियो को अब हवाई सफर करने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें...पटनाः यात्रियों की कमी से आज भी 14 जोड़ी विमान रद्द, पैसेंजर नहीं मिलने से टैक्सी और ऑटो चालक परेशान
हवाई सफर पर महंगाई की मार
आपको बता दें कि पिछले साल भी कोरोना संक्रमण काल के लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में लोग हवाई सफर कर अन्य शहरों को गए थे. इस बार भी लॉकडाउन के बाद अनलॉक होना है और जो लोग अन्य शहरों में रोजी रोजगार कर रहे हैं, उन्हें अपने काम पर लौटना है. ऐसे समय में वैसे लोगों के पॉकेट पर ज्यादा भार पड़ने वाला है और कहीं ना कहीं हवाई सफर करने वाले लोगों को भी इसकी मार झेलनी होगी.
- विमान यात्रियों को अब देना होगा अधिक किराया
- पटना से दिल्ली जाने का सफर होगा महंगा
- बेस फेयर में 7 फीसद की बढ़ोतरी
- एक जून से लागू होगा बढ़ा किराया