ओवैसी की पार्टी बिहार में 50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, दूसरी सूची जारी - AIMIM to contest 50 assembly seats in Bihar
ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लीमीन ने बिहार की 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके लिए दूसरी सूची भी जारी कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...
देखे रिपोर्ट
By
Published : Sep 1, 2020, 11:15 PM IST
|
Updated : Sep 2, 2020, 12:07 AM IST
पटना: आगामी बिहार विधान सभा का बिगुल बज चुका है. इसके लिए सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारियों में जुट गई हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लीमीन) बिहार ने विधानसभा क्षेत्रों के लिए सीटों की दूसरी सूची जारी कर दी है.
विधानसभा क्षेत्रों की दूसरी सूची
1. कोचाधामन
2. किशनगंज
3. बहादुरगंज
4. ठाकुरगंज
5. कसबा
6. अररिया
7. नरपतगंज
8. छातापुर
9. प्राणपुर
10. जाले
11. दरभंगा(शहर)
11. सुगोली
12. भागलपुर
14. गया
15. पूर्णिया
16. धमदाहा
17. पीरो
18. मनिहारी
पार्टी ने पहले 11 जून को बिहार के 22 जिलों के 32 विधान सभा क्षेत्रों के लिए सीटों की प्रथम सूची जारी की थी. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में संगठन विस्तार और सर्वे का काम जारी है. शीघ्र ही तीसरी सूची भी जारी की जायेगी.
देखे रिपोर्ट
एनडीए के खिलाफ लड़ेगी पार्टी अख्तरूल इमान ने कहा कि हमारी पार्टी के एनडीए के खिलाफ समान विचारधारा की पार्टियों का एक गठबंधन बने इसकी पहल करती रही है. लेकिन NDA के विरुद्ध बिहार की बड़ी पार्टियों के द्वारा बने गठबंधन में हमें शामिल होने का अवसर नहीं दिया जा रहा है. इस संबध में दूसरी पार्टियों के साथ हमारा वार्तालाप जारी है उन्होंने कहा कि जल्द ही बात बनती है तो इसकी सूचना दी जाएगी.