हैदराबाद/पटनाःबिहार में एआईएमआईएम के जीते पाचों विधायकों ने गुरुवार को हैदराबाद में पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की. पार्टी प्रमुख ने अपने आवास पर गर्म जोशी के साथ नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी.
बिहार चुनाव में AIMIM के जीते प्रत्याशियों ने हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी से की मुलाकात
10 नवंबर को आए चुनाव परिणाम में अख्तरुल इमान, मो. इजहार अस्फी, शाहनवाज आलम, रुकुनुद्दीन और अंजीर नेहमी ने एआईएमआईएम के टिकट पर बिहार में जीत दर्ज की है.
10 नवंबर को आए चुनाव परिणाम में अख्तरुल इमान, मो. इजहार अस्फी, शाहनवाज आलम, रुकुनुद्दीन और अंजीर नेहमी ने एआईएमआईएम के टिकट पर बिहार में जीत दर्ज की है. एआईएमआईएम प्रत्याशियों ने अमौर, कोचाधामन, जोकीहाट, बायसी और बहादुरगंज सीट पर एआईएमआईएम के प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.
किसे कितनी सीटें मिली
बता दें कि बिहार चुनाव परिणाम में एनडीए को बहुमत मिला है. एनडीए को मिले 125 सीटों में बीजेपी 74, जेडीयू 43 और हम और वीआईपी 4-4 सीटें मिली है. महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई है. जिसमें आरजेडी 74, कांग्रेस 19 और वाम दलों ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, एआईएमआईएम के 5 विधायक चुने गए हैं. एलजेपी और बीएसपी एक-एक और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है.