बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AIMIM विधायक कमरुल होदा ने कहा- CAA वापस ले सरकार, बजट सत्र में बनाएंगे दबाव - CAA वापस ले सरकार

एआईएमआईएम के विधायक कमरुल होदा ने कहा है कि बिहार सरकार सभी मोर्चों पर असफल रही है. विधायक ने कहा कि हम विपक्ष के साथ हैं. जब तक केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं ले लेती है तब तक इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.

Patna
Patna

By

Published : Feb 24, 2020, 2:50 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गयी है. एआईएमआईएम के विधायक कमरुल होदा ने विपक्ष की आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. अपराध से निपटने में सरकार नाकामयाब साबित हुई है. ऐसे में हम सदन में सरकार को घेरकर सीएए जैसे काले कानून को वापस लेने का दबाव बनाएंगे.

'नागरिकता संशोधन कानून वापस ले सरकार'
एआईएमआईएम के विधायक कमरुल होदा ने कहा है कि बिहार सरकार सभी मोर्चों पर असफल रही है. विधायक ने कहा कि हम विपक्ष के साथ हैं. जब तक केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं ले लेती है तब तक इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.

पेश है रिपोर्ट

'विकास सहित अन्य मुद्दों पर जवाब दे सरकार'
शाहीन बाग की तर्ज पर बिहार के कई जिलों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. एआईएमआईएम ने भी आंदोलन का समर्थन किया है. बजट सत्र के दौरान सरकार से विकास सहित सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दों पर जबाव मांगा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details