बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हिन्दुस्तान' शब्द से AIMIM विधायक को आपत्ति, बीजेपी MLA बोले- पाकिस्तान जाएं - अख्तरुल ने हिन्दुस्तान के नाम शपथ से किया इनकार

एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने हिन्दुस्तान के नाम से शपथ लेने से इनकार किया . उन्होंने भारत के नाम पर शपथ लिया. इसपर भाजपा के विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि जिसे हिन्दुस्तान पसंद नहीं है वह पाकिस्तान जाए.

a
a

By

Published : Nov 23, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 5:56 PM IST

पटना: 17वें विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन सोमवार को चुनाव जीतकर आए विधायकों को शपथ दिलाया गया. इस दौरान विधानसभा में तब अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने हिन्दुस्तान के नाम से शपथ लेने से इनकार कर दिया.

भारत के नाम से लेना चाहता हूं शपथ
अख्तरुल ने कहा कि मुझे जो उर्दू में कॉपी मिली है उसमें भारत की जगह हिन्दुस्तान का आईन लिखा है. संविधान में भारत के लोग लिखा है. अगर इजाजत हो तो मैं भारत के नाम से शपथ लेना चाहता हूं. इसपर विधानसभा के प्रोटेम जीतन राम मांझी ने सचिव से विधायक की परेशानी पूछी. मांझी ने कहा कि यह तो पहले से चला आ रहा है, कोई नई बात नहीं है. सभी इसी नाम पर शपथ लेते हैं. अख्तरुल ने कहा कि इसलिए मैं इजाजत ले रहा हूं. हिन्दी और मैथली की कॉपी में भारत लिखा है. उर्दू में हिन्दुस्तान लिखा है. इसके बाद अख्तरुल ने शपथ लिया और हिन्दुस्तान की जगह भारत कहा.

देखें रिपोर्ट

सदन से बाहर दी सफाई
शपथ ग्रहण के बाद सदन से बाहर आकर अख्तरुल ने सफाई दी. बीजेपी की ओर से हिंदुस्तान नहीं बोलने वाले को पाकिस्तान जाने की सलाह दिए जाने पर अख्तरुल ने कहा कि हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है.

अख्तरुल ईमान से बातचीत

"हिन्दुस्तान बोलने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जो शपथ के लिए उर्दू में टाइप किया हुआ कागज दिया गया था वह बहुत पुराना था. सभी लोग भारत ही बोल रहे थे. इसलिए मैंने शपथ में हिन्दुस्तान की जगह भारत बोलने की अनुमति आसन से मांगी."-अख्तरुल इमान, विधायक, एआईएमआईएम

प्रमोद कुमार की प्रतिक्रिया

हिन्दुस्तान पसंद नहीं है तो पाकिस्तान जाएं
"हिन्दुस्तान कोई आज का नहीं है. जिसे हिन्दुस्तान पसंद नहीं है वह पाकिस्तान जाए. उनको पाकिस्तान पसंद है. यह तुष्टिकरण की नीति है."- प्रमोद कुमार, विधायक, बीजेपी

Last Updated : Nov 23, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details