पटना: बिहार में जातीय जनगणना (Cast Census in Bihar) कराने का रास्त साफ हो गया है. सर्वदलीय बैठक के बाद गुरुवार को कैबिनट की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया. नीतीश सरकार ने साफ कर दिया है कि सरकार अपने खर्चे पर जातीय जनगणना कराएगी. वहीं इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा है. जायसवाल ने कहा था कि बिहार में जातीय जनगणना हो हम उसका समर्थन कर रहे हैं लेकिन बांग्लादेशी रोहिंग्या (Sanjay Jaiswal Rohingya Bangladeshi Statement ) जो बिहार में आकर बसे हुए हैं उनकी गणना नहीं होनी चाहिए. इसको लेकर एआईएमआईएम के विधायक दल के नेता अख्तरुल इमान ( AIMIM MLA Akhtarul Iman) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पढ़ें- 'जातीय जनगणना में रोहिंग्या और बांग्लादेशी का नाम न जुड़ जाए', BJP ने जाहिर की आशंका
बीजेपी के बयान परAIMIM का हमला:अख्तरुल इमान ने कहा है कि सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने बिहार में जातीय जनगणना को जरूरी बताया है. अब भारतीय जनता पार्टी के नेता इसको लेकर जो बयान दे रहे हैं वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म को आधार बनाकर लगातार राजनीति कर रही है और इस तरह की राजनीति करना बिहार में उचित नहीं है.
"अब जातीय जनगणना की बारी आई तो बांग्लादेशी और रोहिंग्या याद आने लगे हैं जो कि गलत है. जातीय जनगणना को लेकर जो निर्णय सर्वदलीय बैठक में हुई है उसी तरह इसको बिहार में कराना भी होगा. भाजपा कुछ कहे लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो निर्णय लिया है उसके आधार पर ही बिहार में जातीय जनगणना होगी. बीजेपी सबका साथ और सबका विकास की बात करती है तो उन्हें ये बात पता होना चाहिए कि कौन से वर्ग के लोग समाज मे कैसे रह रहे हैं और किसकी आर्थिक स्थिति क्या है?"- अख्तरुल इमान, एआईएमआईएम विधायक
राजद को लेकर कही ये बात:अख्तरुल इमान से जब सवाल किया गया कि बिहार में विधान परिषद का चुनाव होना है राष्ट्रीय जनता दल ने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो उन्होंने कहा कि इन सब मसले पर राष्ट्रीय जनता दल से हमारी कोई बात नहीं हुई है. अब महागठबंधन से अलग हैं और हमारी सोच अलग है. अगर इन सब मुद्दों पर राजद के लोग हमसे बात करेंगे समय आने पर हम इसका जवाब देंगे. फिलहाल बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद ने जो भी उम्मीदवार खड़ा किया है उसको लेकर हम किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं.
पढ़ें-बिहार में अपने खर्चे पर जातीय जनगणना कराएगी नीतीश सरकार, कैबिनेट से प्रस्ताव पास