पटना:एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान (akhtarul iman on national song vande mataram) ने एक बार फिर से वंदे मातरम को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. असल में बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में प्रबोधन कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और समापन वंदे मातरम से. अख्तरुल इमान (AIMIM MLA Akhtarul Iman) ने कहा कि, लोकतंत्र की हत्या हो रही है, जिसकी लाठी उसकी भैंस. पहले से स्थापित परंपरा को तोड़ा जा रहा है.
अख्तरुल इमान ने कहा कि संविधान सभा की बैठक में राष्ट्रगान पर किसी को आपत्ति नहीं थी लेकिन राष्ट्रगीत पर उन्होंने कहा कि सब के मान सम्मान का ख्याल रखना चाहिए. उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है. दरअसल अख्तरुल इमान ने साफ कहा है कि पिछले सत्र में भी हमने वंदे मातरम् नहीं गाया था और इस बार भी नहीं गाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष को जो कार्रवाई करनी है करें, उनके पास ताकत है. पिछले सत्र में भी अख्तरुल इमान ने इसका विरोध किया था.
"मैंने कहा था कि अब लोकतंत्र की हत्या हो रही है. जो परंपराएं पहले से स्थापित नहीं थी उन परंपराओं को स्थापित करके लोकतंत्र के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है. हमें इसे लेकर आपत्ति नहीं है. संविधान सभा में जब कानून बन रहा था तब इसका विरोध हुआ था. राष्ट्रगान से किसी को तकलीफ नहीं है. राष्ट्रगीत से लोगों को तकलीफ है. ये देश सबका है इसलिए सबका मान सम्मान होना चाहिए.सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा हम पढ़ते हैं."- अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक, एआईएमआईएम
पढ़ें-वंदे मातरम् को लेकर बिहार की राजनीति में फिर भूचाल, जानें क्या कहता है संविधान