पटनाः बिहारविधानसभा सत्र का आज सातवां दिन है. होली की लंबी छुट्टी के बाद दोबाराबजट पर चर्चाके लिए विधायक विधानसभा में पहुंचे हैं. जहां ई़डी और सीबीआई छापोमारी को लेकर सदन में हंगामा हो रहा है. वहीं, इससे पहले एआईएमआईएम के एक मात्र विधायक अख्तरुल इमान ने सदन के बाहर अल्पसंख्यक समाज की आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार सबको साथ लेकर चलने की बात करती है. खुद को मुसलमानों का मसीहा बताती है, लेकिन आज बिहार में आए दिन अल्पसंख्यक मारे जा रहे हैं.
Bihar Budget Session: 'नीतीश सरकार को मुसलमानों की परवाह नहीं'- AIMIM - विधायक अख्तरुल इमान
बिहार विधानसभा में एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि पूरे बिहार में अल्पसंख्यक के साथ दोहरा सुलूक हो रहा है. आए दिन अल्पसंख्यक समाज के लोगों की हत्या हो रही है. लेकिन सरकार खुद को मुस्लिमों का हितैषी बताती है.
"पूरे बिहार में अल्पसंख्यक के साथ दोहरा सुलूक हो रहा है. आए दिन अल्पसंख्यक समाज के लोगों की हत्या हो रही है. कई जगहों पर मुस्लिम युवक की हत्या की गई है. बेगूसराय में दो लड़कियों के साथ शराब के नशे में दुष्कर्म होता है. राज्य सरकार से हमारी मांग है कि सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को गंभीरता से ले"-अख्तरुल इमान, विधायक
किशनगंज मामले पर भी बोले विधायकः वहीं, विधायक अख्तरुल इमान ने किशनगंज मामले को लेकर कहा कि अभी उसकी जांच चल रही है. अभी इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है. जांच में बाद खुद पता चल जाएगा सच्चाई क्या है. मोदी जी को गाली देते जो आदमी पकड़ा गया उसका अधार कार्ड में जो नाम था वो हिंदू का था. जबकि वो अपना नाम मुस्लिम का रखे हुए था. ये आग किसने लगाई है, जिसने भी लगाई है उसे फांसी के फंदे पर लटकाना चाहिए. बीजेपी को सिर्फ मंदिर की परवाह है, मस्जिद की नहीं. हमलोग सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की बात करते हैं. चाहे मंदिर और गिरजा हो गुरूद्वारा हो या मस्जिद हो. ये देश सबका है.
आज शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चाः बता दें कि आज विधानसभा में शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा होगी. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष सदस्य भाग लेंगे. उसके बाद सरकार की तरफ से प्रशन का जवाब दिया जाएगा. आज सदन की कार्यवाही में लालू परिवार के यहां ईडी और सीबीआई की छापेमारी को लेकर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण विधानसभा की कार्रवाई बाधित रही. सत्ता पक्ष के लोग ईडी और सीबीआई के बिहार में प्रवेश पर कानून बनाने की मांग राज्य सरकार से कर रहे हैं.