बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: 'मोदी सरकार छोड़िए बिहार में अल्पसंख्यकों पर हो रहा जुल्म'.. ओवैसी की पार्टी का नीतीश पर बड़ा हमला - Etv News

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान (AIMIM Bihar President Akhtarul Iman) ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर करारा हमला बोला है. साथ ही कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों के साथ जुर्म हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान

By

Published : Mar 1, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 5:38 PM IST

अख्तरुल इमान ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा

पटना:एआईएमआईएम बिहार अध्यक्ष अख्तरुल इमान (AIMIM Bihar President Akhtarul Iman) ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है तो समझ आती है लेकिन बिहार में नीतीश सरकार के राज में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार क्यों हो रहा हैं?.

ये भी पढे़ं-शाह के किशनगंज दौरे पर बोले AIMIM नेता...पिछड़े इलाके को अगर कोई पैकेज देने आ रहे हैं तो अच्छी बात है

अख्तरुल इमान ने बिहार सरकार पर साधा निशाना :बिहार में आपराधिक घटना लगातार बढ़ रही है. हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. बिहार में बढ़ रहे अपराध का मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा. एआईएमआईएम की ओर से शून्यकाल में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म का मुद्दा उठाया गया. एआईएमआईएम की ओर से कहा गया कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार निशाने पर है. इससे अल्पसंख्यक भी अछूते नहीं हैं.

अख्तरुल इमान ने शून्य काल में उठाए सवाल : एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि राज्य में कई ऐसी घटनाएं हुई है जिसमें अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया. पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. बढ़ रहे अपराध को लेकर एआईएमआईएम बिहार अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि बिहार के अंदर अल्पसंख्यक महफूज नहीं हैं. अल्पसंख्यक अपराधियों के निशाने पर हैं. राज्य में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे अल्पसंख्यक खुद को भयभीत महसूस कर रहे हैं. मैंने इस मामले को शून्यकाल के दौरान उठाया और सरकार से कार्रवाई की मांग की.

अख्तरुल इमान ने नीतीश सरकार को घेरा :एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि- "बिहार में लॉ एंड आर्डर बहाल हो. मोदी सरकार में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं लेकिन नीतीश सरकार में क्यों अल्पसंख्यकों पर जुल्म किया जा रहा है. समस्तीपुर सहित गया में बाबर के साथ मॉब लिंचिंग की घटना हुई और उस पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई. अस्पताल में उनको आकर धमकाया जा रहा है. सरकरा संवेदनहीनता का परिचय दे रही है. ऐसे में बिहार में अल्पसंख्यक और दलित कैसे सुरक्षित रह पाएंगे."

Last Updated : Mar 1, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details