पटना: कोरोना काओमीक्रोन वेरियंट ने (Omicron Variant Of Corona virus) विश्व भर की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना का यह नया म्युटेंट काफी संक्रामक दिख रहा है, ऐसे में इसे कैसे बचा जाए इसको लेकर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. इन सभी सवालों का जवाब देते हुए पटना एम्स के ट्रामा के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ओमीक्रोन से (Ways to Prevent Omicron Variant) बचाव के तरीके बताए गए हैं. डॉक्टर अनिल कुमार ने अपनी वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है.
ये भी पढ़ें-IGIMS अधीक्षक का दावा- 'इस बार ऑक्सीजन की नहीं होगी किल्लत, कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी'
दरअसल, डॉ अनिल कुमार की वीडियो में तपस्या कर रहे बच्चे की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान डॉक्टर के वेश में पहुंचते हैं और बच्चे से वरदान मांगने की बात कहते हैं. जिसके बाद बच्चा सवाल पूछता है कि अल्फा के बाद बीटा फिर डेल्टा और अब यह ओमीक्रॉन धरती पर क्यों भेजें. इससे कैसे बचा जाए. जिसके बाद भगवान समझाते हैं कि ओमीक्रोन नाम में ही इससे बचाव का तरीका छिपा है इस वीडियो में डॉक्टर का रोल डॉक्टर अनिल कुमार ने निभाया है
एम्स के डॉ.अनिल कुमार की ओमीक्रोन वेरियंट पर आप इस https://youtu.be/ajU-YKt5n0I लिंक पर देख सकते हैं वीडिया.