बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AIIMS-दीघा-सोनपुर चार लेन सड़क निर्माण का रास्ता साफ, पटना से वैशाली की दूरी 40 KM होगी कम

एम्स दीघा चार लेन बनने वाला रोड का रास्ता साफ हो गया यही. जिसके कारण अब जल्द ही इसके निर्माण को लेकर कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. जिसके लिए भारत सरकार ने भू अर्जन भी शुरू कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

By

Published : Jun 14, 2021, 11:40 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 3:37 PM IST

AIIMS Digha four lane road construction
AIIMS Digha four lane road construction

पटना:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से दीघा-सोनपुर ( AIIMS to Digha-Sonpur), मानिकपुर होते हुए साहिबगंज अरेराज तक 4 लेन रोड बनाने ( Four Lane Road Construction) का रास्ता अब साफ हो गया है. जिसके कारण अब जल्द ही इसके निर्माण को लेकर कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. जिसके लिए केंद्र सरकार ने भू-अर्जन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है. साथ ही धारा 3A के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें -Bihar News: 13000 किलोमीटर सड़कों के मेंटेनेंस पर खर्च होंगे 1000 करोड़

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि इस चार लेन रोड के बन जाने से पटना और वैशाली के बीच यात्रा करना और आसान हो जाएगा. 4 लेन रोड बन जाने से पटना और वैशाली के बीच की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जाएगा. जिससे लोग केवल 30 मिनट में पटना से वैशाली पहुंचना संभव होगा.

केंद्र सरकार ने भू अर्जन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी

बता दें कि भू-अर्जन के लिए 15 से अधिक गांव में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. जिसको लेकर वैशाली और सारण जिले के 15 गांव में भू-अर्जन का काम शुरू हुआ है. यह सड़क भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बनाया जाएगा.

भारतमाला परियोजना प्लांट 7 के अदलवारी मानिकपुर खंड के जीरो से 33.02 किलोमीटर तक चार लेन सड़क चौड़ीकरण के लिए जिन गांव में भू अर्जन का काम शुरू हुआ है. वे 15 गांव कुछ इस प्रकार हैं-

ईटीवी भारत GFX.

हालांकि, अभी तक एनएच का नामांकन नहीं हुआ है लेकिन भू-अर्जन शुरू होने से अब इसके काम में गति तेज पकड़ेगी.

यह भी पढ़ें -तारकिशोर प्रसाद से मिले गोपालजी ठाकुर, दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार और एम्स निर्माण पर चर्चा

बिहार के पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित लाल मीणा ने जानकारी दिया है कि इस चार लेन रोड के लिए भारत सरकार की ओर से बजट भी जारी कर दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बन जाने के बाद से आसपास के जिलों का सफर भी आसान हो जाएगा.

Last Updated : Jun 14, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details