बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना दहशत: AIIMS ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर लगाई रोक

भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर ने एहतियातन कदम उठाते हुए संस्थान में मौजूद सभी कर्मचारियों और छात्रों को बायोमेट्रिक सिस्टम का उपयोग करने से मना कर दिया है. संस्थान ने एक लेटर जारी कर इसे गुरुवार से लागू कर दिया.

पटना
पटना

By

Published : Mar 12, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 8:14 PM IST

पटना: करोना वायरस के बढ़ते कहर को लेकर डब्ल्यूएचओ ने इसे महामारी घोषित किया है. इसको लेकर पटना के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान भी काफी सचेत दिख रहा है. गुरुवार से पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान ने सभी कर्मचारियों और छात्रों के बायोमेट्रिक सिस्टम कैपचरिंग अटेंडेंस पर रोक लगा दी है.

डब्ल्यूएचओ के आंकड़े की मानें तो पूरे वर्ल्ड में कोरोना वायरस से सवा लाख लोग शिकार हो चुके हैं. कोरोना वायरस को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सभी कर्मचारियों और छात्रों को अब बायोमेट्रिक सिस्टम पर अटेंडेंस बनाने की मनाही कर दी गई है. इसकी जानाकारी एम्स पटना के डिप्टी डायरेक्टर ने दी.

डॉ. विनय का बयान

ये भी पढ़ें:गया में मिला कोरोना वायरस का सातवां संदिग्ध मरीज, मधुबनी में भी अफवाह

बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक

भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर ने एहतियातन कदम को उठाते हुए संस्थान में मौजूद सभी कर्मचारियों और छात्रों को बायोमेट्रिक सिस्टम अटेंडेंस का उपयोग करने से मना कर दिया है. संस्थान ने एक लेटर जारी कर इसे गुरुवार से लागू कर दिया. जब तक स्थिति काबू में ना हो, तब तक के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम अटेंडेंस पर रोक लगा दी गई है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details