पटना: बिहटा के ईएसआई अस्पताल में डीआरडीओ के कोविड केयर सेंटर में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ. नए अस्पताल को शुरू करने को लेकर पैरामेडिकल को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पटना एम्स और सेना के डॉक्टरों ने पैरामेडिकल स्टाफ को किया प्रशिक्षित
बिहटा के ईएसआई अस्पताल में शुक्रवार को डीआरडीओ के कोविड केयर सेंटर में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ. कोविड केयर प्रशिक्षण में एम्स के कई डॉक्टर और सेना के डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से स्वास्थ कर्मचारियों कोरोना वार्ड चलाने के भी जानकारियां दी.
कोविड केयर प्रशिक्षण में एम्स के कई डॉक्टर और सेना के डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से स्वास्थ कर्मचारियों कोरोना वार्ड चलाने के भी जानकारियां दी. ग्रुप कमांडर डॉ एस तिलक और एम्स पटना नोडल संकाय द्वारा प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण किया गया. स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वार्ड चलाने के लिए टिप्स, शिष्टाचार, व्यावसायिक दक्षता और मनोवैज्ञानिक पहलुओं के बारे में समझाया गया.
कोरोना जांच केंद्र खोलने में एम्स पटना करेगा सहयोग
प्रवेश और डिस्चार्ज, बीमार रोगियों के परिवहन, बायोमेडिकल अपशिष्ट निपटान, पीपीई किट और डॉफिंग के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रणाली, मरीज के दुखद निधन की स्थिति में सम्मान और उचित हैंडलिंग के प्रोटोकॉल, परिवार के सदस्यों के साथ काम करना इत्यादि कई बातों की जानकारी दी गई. नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ संजीव कुमार ने कहा की राज्य में नए कोरोना जांच केंद्र स्थापित करने के लिए एम्स पटना अपना प्रशिक्षण और समर्थन जारी रखेगा.