पटना:ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन ऐक्टू ने प्रशांत भूषण के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे है लोगों ने कहा कि आलोचना और अवमानना एक चीज नहीं है. लोकतांत्रिक आलोचना को अवमानना बताकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया जा रहा है. जिसको ऐक्टू बर्दाश्त नहीं करेगा.
पटना: प्रशांत भूषण के समर्थन में सड़कों पर उतर कर ऐक्टू ने किया प्रदर्शन - पटना में प्रशांत भूषण के समर्थन में प्रदर्शन
पटना में प्रशांत भूषण के समर्थन में ऐक्टू ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान नेत्री शशि यादव ने कहा कि प्रशांत भूषण को आरोप से मुक्त किया जाये.
ऐक्टू ने किया प्रदर्शन
अवमानना का आरोप
नेत्री शशि यादव ने कहा कि प्रशांत भूषण के ऊपर अवमानना का आरोप लगा दिया गया है. जो सरासर गलत है. प्रशांत भूषण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी अभिव्यक्ति का इस्तेमाल किया था. जिसको अवमानना बता कर उन्हें सजा सुनाई गई .
आरोप से किया जाये मुक्त
शशि यादव ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि प्रशांत भूषण को अवमानना के आरोप से मुक्त कर सजा से बरी किया जाए. साथ ही अभिव्यक्ति को अवमानना बता कर रचनात्मक प्रक्रिया ना चलाई जाए.