बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्टू ने 4 श्रम कोड की प्रतियां जलाकर किया विरोध, कहा- 4 श्रम कोड मजदूरों के लिए है काला कानून - Labor code applied

देश के मजदूरों को हासिल 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर आज से पूरे देश में चार श्रम कोड को केंद्र सरकार द्वारा लागू करने की घोषणा की गई. जिसका विरोध करते हुए एक्टू ने राजधानी के जेपी गोलंबर के समीप सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की.

पटना
पटना

By

Published : Apr 1, 2021, 10:35 PM IST

पटना: देश के मजदूरों को हासिल 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर आज से पूरे देश में चार श्रम कोड को केंद्र सरकार द्वारा लागू करने की घोषणा की गई. जिसका विरोध करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (एक्टू) ने देशव्यापी आवाहन के तहत राजधानी पटना के जेपी गोलंबर पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, चारों श्रम कोड की प्रतियों को जलाकर अपना विरोध जताया.

यह भी पढ़ें: पटना: सुधा डेयरी प्रोजेक्ट गेट के पास ACTU कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, श्रम कानून का विरोध

सरकार केवल पूंजीपतियों को पहुंचाना चाहती है लाभ
मामले पर एक्टू के राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार ने कहा कि जिस तरीके से केंद्र सरकार कृषि कानून को लाकर देशभर किसानों के साथ अन्याय किया है. ठीक उसी तरह श्रम कोड लाकर उन्होंने आज मजदूरों के साथ अन्याय किया. उन्होंने कहा कि सरकार इन श्रम कोड को लागू कर मजदूरों का शोषण करना चाहती हैं.

रणविजय ने कहा कि कृषि कानून का विरोध के तर्ज पर ही इन श्रम कोड का विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. इनका गरीबों और मजदूरों से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने सरकार से श्रम कोड और कृषि कानून वापस लेने की मांग की.

यह भी पढ़ें: AICTU का 15 मार्च को निजीकरण विरोध दिवस, 26 मार्च को भारत बंद

यह भी पढ़ें: भागलपुर: श्रम कार्यालय पर AICCTU का विरोध प्रदर्शन, सैकड़ों मजदूरों ने लिया हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details