पटना: ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन ऐक्टूने राजधानी में दो दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक में पूरे देश से ऐक्टू के नेता शामिल हुए हैं. बैठक में मुख्य रूप से किसान आंदोलन और मजदूरों के विरोध में बनाए गए कानूनों के खिलाफ आगामी रणनीति की चर्चा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:शिक्षक नियोजन: बड़े कांटे हैं इस राह में... अधर में 90 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य!
किसानों का आंदोलन जारी
ऐक्टू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव डिमरी ने बताया कि देश में किसानों का ऐतिहासिक आंदोलन चल रहा है. तीनों कृषि विरोधी काले कानून को रद्द करने की मांग की जा रही है. उस कानून से सिर्फ किसानों को ही नहीं बल्कि देश के हर एक नागरिक को नुकसान होना है. देश के किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. और आज 100 दिन से ऊपर हो गए. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि किस तरीके से किसान और मजदूर एकता को और मजबूत करें.
ये भी पढ़ें:मल्लाह, सहनी और बिंद को SC कोटे में लाने पर केंद्र फिर करे विचार: मदन सहनी
आंदोलन की रणनीति की जाएगी तैयार
बैठक में किसान और मजदूर विरोधी कानूनों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. देश में चल रहे किसान आंदोलन को मजदूर और किसान एकता पर खड़ा किया जाए. क्योंकि किसान और मजदूरों की एकता ही किसी भी बड़े फासीवाद सरकार को पस्त कर सकती है. इसलिए मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों और मजदूरों को एकजुट करें और एक बड़ा आंदोलन करें.