पटना:मसौढ़ी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार के अपहरण मामले में 5 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद भी अभी तक कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया है. इस कारण अजय कुमार के परिवार वालों को कई तरह की चिंताएं सता रही है.
एसआईटी जांच की मांग
वहीं, प्रखंड कार्यालय में सभी कर्मचारियों में हताशा का भाव दिखने लगा है. ऐसे में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड प्रमुख और सभी कृषि कार्यालय के कर्मचारियों ने एक सामूहिक बैठक की गई और एसआईटी टीम गठित कर जांच करने की मांग की गई है.
पांच दिनों के कृषि पदाधिकारी लापता
प्रखंड कृषि कार्यालय के नोडल पदाधिकारी की की मानें तो पिछले 5 दिनों के बाद भी अभी तक पुलिस अहम सुराग नहीं जुटा पाई है. लिहाजा एसआईटी टीम गठित कर जांच किया जाए. ताकि जल्द से जल्द कोई कार्रवाई हो सके.
ये भी पढ़ें:मसौढ़ी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी 4 दिनों से लापता, पुलिस सुराग ढूंढने में असमर्थ
किसान केंद्र के बेटे पर शक
इस घटना के बाद सभी कर्मचारियों को काम करने में भय लग रहा है. लोगों के बीच दहशत व्याप्त हो चुका है. वहीं, इस मामले में कंकड़बाग थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि कई लोगों से पूछताछ लगातार जारी है. वहीं, परिवार वालों के अनुसार मसौढ़ी के बीज वितरक किसान सेवा केंद्र के मालिक संजय कुमार के बेटे गोलू कुमार पर शक जताया गया है. इसको लेकर के पूछताछ चल रहा है.