पटना:आज विधानसभा में सभी दल के नेताओं ने मिलकर भारत को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. पटना एयरपोर्ट पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए शुभकामना दी और कहा कि भारत की जीत निश्चित है. बता दें कि कृषि मंत्री कृषि सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली गए हुए थे.
कृषि मंत्री ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, कहा-जीत तो भारत की ही होगी - मैनचेस्टर ग्राउंड
बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी जीत भारत की ही होगी.
कृषि मंत्री ने भारतीय टीम को दी शुभकामना
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि हमारे देश के खिलाड़ी काफी परिपक्व हैं. जिस तरह से लगातार क्रिकेट में जीत हासिल हो रही है हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी जीत भारत की ही होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी काफी मेहनती हैं. हमारी शुभकामना है कि उनकी जीत हो और भारत अपना परचम पूरे विश्व में लहराए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल
आज इंग्लैंड के मैनचेस्टर ग्राउंड पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच होने वाला है. दोपहर के 3 बजे से मैच शुरू होगा. भारत पूरी तैयारी के साथ इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरेगी. हालांकि मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.