पटना: पूरे राज्य में दुर्गा पूजा की धूम है, लोग पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे हैं और सर्व कल्याण की दुआ मांग रहे हैं. इसी क्रम में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी राजधानी पटना स्थित अपने आवास पर मां दुर्गा की विधिवत पूजा की और किसानों के लिए दुआएं मांगी.
प्रेम कुमार ने पटना आवास पर की मां दुर्गा की पूजा, बोले- किसानों के लिए की है प्रार्थना
आज नवरात्र का आखिरी दिन है. महानवमी पर सभी जगह देवी सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना हो रही है. आम से लेकर खास सभी मां दुर्गा की अराधना में लगे हुए हैं.
ईटीवी से बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. कहीं बाढ़ तो कहीं सुखाड़ के कारण उन्हें प्रकृति की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. ऐसे में हमने देवी मां से प्रार्थना की है कि अन्नदाता किसान भाईयों को प्राकृतिक आपदा से राहत मिले.
सिद्धिदात्री की पूजा
बता दें कि आज नवरात्र का आखिरी दिन है. महानवमी पर सभी जगह देवी सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना हो रही है. आम से लेकर खास सभी मां दुर्गा की अराधना में लगे हुए हैं. पूजा पंडालों में भक्तों का तांता लगा है. मां के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान है.