पटना: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह(Agriculture Minister Sudhakar Singh) के बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. वहीं उन्होंने रविवार को कैमूर में एक जनसभा में 'मैं चोरों का सरदार हूं' वाले बयान पर कहा है कि वे अपने बयान पर कायम हैं. इस पूरे मामले पर सुधाकर सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जो भी मैंने कहा वो सब बिल्कुल सच है, वो बिहार सरकार के किसी भी कार्य प्रणाली से खुश नहीं हैं.
ये भी पढे़ंः'हमारे विभाग के लोग चोर हैं और मैं चोरों का सरदार हूं', नीतीश के मंत्री ने खोली सरकार की पोल
''मै अपने बयान पर कायम हूं, मैं अपने बयान में कोई संशोधन नहीं कर रहा हूं. इससे आगे मुझे कुछ नहीं कहना है. जनता ने मुझे चुना है और मैं उनके लिए संघर्ष करता रहूंगा.'' - सुधाकर सिंह, कृषि मंत्री, बिहार
दरअसल कृषि मंत्री ने रामगढ़ में किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि 'कृषि विभाग में कई लोग चोर हैं'. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आप को उन चोरों का सरदार तक बताया था. उनके इस बयान के बाद सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं.
सुधाकर सिंह के इस बयान पर विवाद: ''हमारे विभाग में कई चोर लोग हैं और हम उन चोरों के सरदार हैं, हमारे ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं. ये वही पुरानी सरकार है. इसके चाल चलन पुराने हैं. हम लोग तो कहीं कहीं हैं लेकिन जनता को लगातार सरकार को आगाह करना होगा. आप अगर पुतला फूंकते रहिएगा तो मुझे याद रहेगा कि किसान मुझसे नाराज हैं. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो मुझे लगेगा सब कुछ ठीक चल रहा है. लोहिया जी ने ठीक कहा था कि जब संसद हमारा होगा तो लोगों को सड़क पर उतरना चाहिए. हम ही अकेले सरदार नहीं है हमारे ऊपर भी कई लोग हैं. जब हम बोलते हैं तो उन्हें लगता है कि अपनी बात बोल रहे हैं. अगर कैबिनेट में अकेले बोलता हूं तो उन्हें लगता है कि इनकी अपनी समस्या है.''
क्या है बिहार का चावल घोटाला ? : बता दें कि बिहार के सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा है. 2013-2014 में बिहार में चावल घोटाला हुआ था. आरोप है कि सुधाकर सिंह ने चावल जमा नहीं कराया और उसे गबन कर गए. सुधाकर सिंह पर केस भी हुआ. यह केस अभी लंबित है. विवाद बढ़ने पर सुधाकर सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया.
RJD प्रदेश जगदानंद के बेटे हैं सुधाकर सिंह : बता दें कि सुधाकर सिंह आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं और कैमूर के रामगढ़ से विधायक हैं. सुधाकर सिंह 2010 में पिता से बगावत कर बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन वे चुनाव हार गए थे.