बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खाद को लेकर भारत सरकार की नीति विफल, कालाबाजारी हुई तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई- सुधाकर - बिहार में खाद की कालाबाजारी

बिहार में खाद की किल्लत को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार आमने-सामने आ गई है. कुछ दिन पहले बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Agriculture Minister Sudhakar Singh) ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा था कि यहां खाद कम उपलब्ध कराया गया है. जिससे सभी किसानों को खाद नहीं मिल सकी. इस पर केंद्रीय उर्वरक मंत्री ने कहा कि बिहार में खाद की कालाबाजारी के कारण किसान परेशान हैं ना की खाद की कमी के कारण. अब बिहार के कृषि मंत्री ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधते हुए इसका जवाब दिया है.

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह

By

Published : Sep 17, 2022, 12:41 PM IST

पटना: बीते शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे केंद्रीय उर्वरक मंत्री भगवंत खुबा (Union Minister Bhagwant Khuba) ने खाद की कालाबाजारी को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार तो पर्याप्त खाद मुहैया करा रही है, लेकिन बिहार में खाद की कालाबाजारी (Black Marketing Of Fertilizers In Bihar) के कारण किसान परेशान हैं. केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा के इन आरोपों पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया है. कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की विफल नीतियों के कारण ऐसा हो रहा है. अगर फ़र्टिलाइज़र और उर्वरक महंगे बेचे गए हैं तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने कहा - पर्याप्त खाद मुहैया कराने के बाद भी बिहार में कालाबाजारी जारी

जरूरत के मुकाबले कम मिली खादः कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ही कंपनी उर्वरक बेचती है. राज्य में खाद की जितनी आवश्यकता होती है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार तय करके उसे पूरा करती है. जरूरत के मुकाबले महज 78% ही खाद उपलब्ध हो पाया था, जिस कारण थोड़ी समस्या हुई थी लेकिन अब सभी चीजें नियंत्रण में हैं. एक महीने के अंदर हमलोगों ने इसे ठीक कर लिया है.

"केंद्र और राज्य सरकार मिलकर खाद की आवश्यकता पूरा करती है. इस साल जरूरत के मुकाबले महज 78% ही खाद उपलब्ध हो पाया. जिससे सभी किसानों को खाद मुहैया नहीं हुई और अगर फ़र्टिलाइज़र और उर्वरक महंगे बेचे गए तो केंद्र सरकार ने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की? जबकि केंद्र सरकार की ही कंपनी उर्वरक बेचती हैं"-सुधाकर सिंह, कृषि मंत्री, बिहार

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कही थी ये बातःआपको बता दें कि बिहार सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने राज्य में यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की किल्लत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. जिसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा खुद पटना पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने उल्टा बिहार सरकार पर आरोप लगा दिया कि उनके ही लोग खाद की कालाबाजारी में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा था कि भारत सरकार की ओर से देश भर में कहीं भी यूरिया की किल्लत नहीं होने दी गई है, जो भी गड़बड़ी हुई बिहार सरकार के कारण हुई है. इस पर बिहार के कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए केंद्र सरकार से पूछा कि अगर उर्वरक महंगे बेचे गए हैं तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

ये भी पढ़ेंःकेंद्र सरकार से मिल रही राशि का उपयोग करें CM नीतीश, विशेष राज्य के दर्जे पर संजय जायसवाल का हमला



ABOUT THE AUTHOR

...view details