पटना: बीते शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे केंद्रीय उर्वरक मंत्री भगवंत खुबा (Union Minister Bhagwant Khuba) ने खाद की कालाबाजारी को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार तो पर्याप्त खाद मुहैया करा रही है, लेकिन बिहार में खाद की कालाबाजारी (Black Marketing Of Fertilizers In Bihar) के कारण किसान परेशान हैं. केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा के इन आरोपों पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया है. कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की विफल नीतियों के कारण ऐसा हो रहा है. अगर फ़र्टिलाइज़र और उर्वरक महंगे बेचे गए हैं तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने कहा - पर्याप्त खाद मुहैया कराने के बाद भी बिहार में कालाबाजारी जारी
जरूरत के मुकाबले कम मिली खादः कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ही कंपनी उर्वरक बेचती है. राज्य में खाद की जितनी आवश्यकता होती है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार तय करके उसे पूरा करती है. जरूरत के मुकाबले महज 78% ही खाद उपलब्ध हो पाया था, जिस कारण थोड़ी समस्या हुई थी लेकिन अब सभी चीजें नियंत्रण में हैं. एक महीने के अंदर हमलोगों ने इसे ठीक कर लिया है.