बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने परंपरागत कृषि को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता रथ को किया रवाना - Bihar Latest News

Agriculture Minister Sudhakar Singh ने बिहार में परंपरागत कृषि को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पढ़ें पूरी खबर..

कृषि मंत्री ने जागरूकता रथ को झंडा दिखा किया रवाना
कृषि मंत्री ने जागरूकता रथ को झंडा दिखा किया रवाना

By

Published : Aug 26, 2022, 5:31 PM IST

पटना:बिहार में परंपरागत कृषि (Traditional Agriculture in Bihar) को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता रथ रवाना रवाना किया गया. पटना के बामेति प्रांगण में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा उद्यमी भी मौजूद रहे. रथ को रवाना करते हुए कृषि मंत्री ने कहा की किसान फिर से परम्परागत खेती करें, इसको लेकर किसानों को वे जागरूक करेंगे और इसकी जिम्मेवारी बड़ी संख्या में बिहार के युवा उद्यमियों ने संभाला है.

ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ईटीवी भारत से बोले.. सभी आरोप बेबुनियाद.. पाक साफ हूं मैं

परंपरागत खेती के लिए जागरुकता रथ रवाना: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि युवा उद्यमी बिहार के सभी जिलों में एग्रीकल्चर रथ लेकर किसानों के बीच जाएंगे और किसानों को बताएंगे कि परम्परागत खेती को फिर से शुरू करें. जिससे वैसे फसल को उपजाया जा सके, जो मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसानों को वे नए तरीके से भी खेती करने को प्रोत्साहित कर रहे हैं, लेकिन परंपरागत खेती पर वो विशेष ध्यान दें, इसको लेकर कृषि बिभाग समय-समय पर अभियान चलाया करेगा. जिससे पुराने किसानी के तौर तरीके को किसान अपनाकर खेती करें. कृषि मंत्री ने कहा कि वे चाहते हैं कि किसानों की आय दोगुनी हो और किसान को इसके लिए जो सहायता होगी वो विभाग देगी.

"हमलोग किसानी के क्षेत्र में नई पिढ़ी के जो लोग हैं, वो वापस इस क्षेत्र में आएं. परंपरागत खेती से जो युवा पिढ़ी निकल रहे हैं, इससे संकट गहरा रहा है फार्म सेक्टर में, तो जो युवा उद्यमी हैं, जो टेक्नोलॉजी की जानकारी रखते हैं. उनलोगों को हमलोग इसके जरिए हमलोग पुन: खेती से जोड़ना चाहते हैं और जो दुनिया की नई तकनीकी है, उससे जोड़कर किसानों की आमदनी कैसे बढ़े, उसी मकशद से पूरे बिहार भर में ये यात्रा जाएगी."-सुधाकर सिंह, कृषि मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सुशील मोदी के बयान पर किया पलटवार, बोले.. पुराने मामले को उछाल रही BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details