बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले कृषि मंत्री- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को जल्द मिलेगी आर्थिक सहायता - Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh

बिहार (Bihar) के कृषि मंत्री ने कहा है कि बाढ़ से हुए फसल नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जल्द ही किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह
कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह

By

Published : Aug 13, 2021, 2:57 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 3:03 PM IST

पटना:बिहार (Bihar) केकृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh) ने कहा है कि बिहार के कई जिलों में किसान बाढ़ (Flood) से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के चलते बड़ी संख्या में फसल की भी क्षति हुई है. विभाग की ओर से फसल क्षति का आकलन किया गया है. जल्द ही किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:बाढ़ पीड़ितों को मिलने लगा फसल क्षति का मुआवजा, आपदा प्रबंधन विभाग ने दिया 100 करोड़

कृषि मंत्री ने कहा कि पहले भी जो क्षति हुआ है उसका आकलन हमलोगों ने कर लिया है. जल्द ही मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना के माध्यम से राशि जारी की जाएगी. अभी भी बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हमलोग नजर बनाए हुए हैं. हम उसे देख रहे हैं. फसल का नुकसान होगा तो निश्चित रूप से सरकार उसकी क्षति पूर्ति करेगी.

देखें वीडियो

मंत्री ने कहा कि किसानों की दिक्कतों को देखते हुए कृषि विभाग लगातार किसानों को अनुदान राशि दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी लगातार किसानों के फायदे को लेकर अपनी योजना बनाकर उन्हें सहायता पहुंचाते हैं. किसानों की आमदनी दुगुनी हो इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार हमेशा प्रयास करती है.


मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में हमने बीज निगम को समृद्धि बनाया है. किसानों को सही समय में प्रामाणिक बीज मिले इसको लेकर कृषि विभाग ने काम किया है और इसबार जब रबी के फसल का मौसम आएगा तो किसानों को दलहन और तिलहन की बीज भी विभाग कम दर में उपलब्ध करवाएगा. यह हमारा लक्ष्य है और इसको लेकर हम काम भी कर रहे हैं.

कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि किसानों को सही समय में कम दामों पर प्रामाणिक बीज उपलब्ध हो. जिससे दलहन और तिलहन की खेती भी किसान ससमय कर सकें. उन्होंने कहा कि किसान को कृषि कार्य में कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर विभाग उनकी सहायता करता रहेगा.

ये भी पढ़ें:'किसानों को फसल क्षतिपूर्ति राशि देने की हो चुकी है तैयारी, मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं इसकी निगरानी'

Last Updated : Aug 13, 2021, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details