पटना: रोहतास में हुए छोटे टिड्डी दल के आतंक पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार के रोहतास के कोचस प्रखंड में भी छोटे टिड्डी दल का आक्रमण किसान के फसलों पर हुआ था. जिसे विभागीय पदाधिकारी ने बड़े सावधानी से नष्ट किया है.
कृषि मंत्री ने कहा कि उस छोटे टिड्डी दल पर जब कीटनाशक का छिड़काव किया जा चुका है. इसके बाद बक्सर जिला के तरफ कुछ टिड्डी चले गए. उन्होंने कहा कि हालांकि वहां भी विभागीय अधिकारी ने अग्निशमन का प्रयोग कर उन्हें नष्ट कर दिया.
पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट कृषि मंत्री का तैयार रहने का दावा
मंत्री प्रेम कुमार ने दावा किया कि टिड्डी दल का प्रयागराज पहुंचने से पहले ही हमने इससे निपटने से की तैयारी कर ली थी. इसको लेकर यूपी बॉर्डर क्षेत्र में कृषि बिभाग से जुड़े पदाधिकारी को अलर्ट रहने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि रात्रि विश्राम भी पदाधिकारी वहीं कर रहे हैं. इसका फायदा हुआ कि रोहतास पहुंचे टिड्डी दल को हमने नष्ट किया है.
अलर्ट है विभाग
कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश है कि किसान की फसल बर्बाद नहीं हो. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल से कोई नुकसान किसानों का नहीं हो. विभाग पूरी तरह अलर्ट है.