पटनाः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधा लगाना जरूरी है. हम इस अवसर पर बिहार के हर नागरिक से आग्रह करेंगे कि वो एक पेड़ जरूर लगाएं.
'जल जीवन हरियाली योजना के तहत लग रहे पेड़'
कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत लगातार पेड़ पौधे लगा रही है. कृषि विभाग भी किसानों को फलदार और इमारती लकड़ी का पौधा मुफ्त वितरित करता है और उन्हें लगाने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहा है.