पटना: आरजेडी के बागी विधायक महेश्वर यादव के बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी को वन मैन पार्टी बताया है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार का कहना है कि स्वाभाविक है इससे पार्टी टूट जाएगी. आरजेडी विधायक जदयू के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, ऐसा बयान पार्टी के विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने दिया है. इसपर मंगलवार को कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी पर निशाना साधा.
बागी विधायक महेश्वर यादव के तेवर पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा- आरजेडी है वन मैन पार्टी - Patna news
प्रेमकुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह आरजेडी को जनता ने नकारा है उससे आरजेडी का बिखरना तय है. पार्टी के पास न तो कोई नीति है, न नेता है और न ही कार्यकर्ता हैं.
'आरजेडी में चलती है अवसरवाद की राजनीति'
प्रेम कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह आरजेडी को जनता ने नकारा है उससे आरजेडी का बिखरना तय है. पार्टी के पास न तो कोई नीति है, न नेता है और न ही कार्यकर्ता हैं. वहां सिर्फ अवसरवाद की राजनीति चलती है.
बताया वन मैन पार्टी...
आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के सवाल पर प्रेम कुमार ने मुस्कुराते हुए कहा कि आरजेडी तो वन मैन की पार्टी है. जिससे समय-समय पर पार्टी के नेता उनके खिलाफ ही विरोध करते रहते हैं.