पटना: बीजेपी बिहार में जनसंपर्क अभियान चला रही है. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के एक साल के काम की लोगों को जानकारी दे रही है. इसी कड़ी में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार को स्लम बस्ती में जाकर लोगों को केंद्र सरकार के एक साल के कार्यों की जानकारी दी. साथ ही सरकार की उपलब्धि को जनता से रूबरू कराया.
कृषि मंत्री ने स्लम बस्तियों में चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों को बताई सरकार की उपलब्धियां
कृषि मत्री प्रेम कुमार पटना के स्लम बस्ती में जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं. साथ ही सरकार ने बिहार मे कोरोना काल में किए कार्यों के बारे में लोगों को अवगत करा रहे हैं.
जनसंपर्क अभियान को लेकर प्रेम कुमार ने कहा कि हमलोग घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धि गिना रहे हैं. उन्होंने कहा कि किस तरह से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35 ए को खत्म किया गया. साथ ही राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसले के बारे में लोगों को बताया.
'प्रवासी मजदूरों को मिलेगा काम'
कृषि मंत्री ने आगे कहा कि बिहार में हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है. जितने भी प्रवासी बाहर से आए हैं, उन्हें रोजगार देने के लिए स्किल मैपिंग की जा रही है. वहीं, वर्चुअल रैली पर सियासत को लेकर प्रेम कुमार ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना है. वर्चुअल तरीके से काम करने में समय और पैसा दोनों की बचत होती है.