पटना:बिहार में कृषि विभाग बड़े पैमाने पर बहाली कर रहा है. 2150 पदों पर यह बहाली प्रक्रिया बिहार के 534 प्रखंडों में की जा रही है. इसके लिए 12 दिसंबर 2018 को आवेदन निकाला गया था. विभाग ने शनिवार की शाम इसकी शुरुआत कर दी है. पहले चरण में दो जिलों के 106 लोगों को कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने नियुक्ति पत्र दिया है. ये कार्यक्रम पटना के बामेती सभागार में आयोजित की गई.
7 वर्षों से संविदा आधारित 2150 रिक्तियां लंबित
कृषि विभाग में पिछले 7 वर्षों से संविदा आधारित विभिन्न पदों के 2150 रिक्तियां लंबित थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए कृषि मंत्री ने दिसम्बर 2018 में इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन निकलवाया था. आत्मा योजना के अंतर्गत प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम), सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम), लेखपाल और आशुलिपिक के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया था.
कृषि विभाग ने बड़े पैमाने पर की बहाली नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी काफी खुश
सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शनिवार को 2150 पदों में से आत्मा भागलपुर ने चयनित 11 प्रखंड के तकनीक प्रबंधक, 45 सहायक तकनीक प्रबंधक और 16 लेखपाल के पदों पर और आत्मा सहरसा ने चयनित 6 प्रखंड तकनीक प्रबंधक, 20 सहायक तकनीक प्रबंधक और 8 लेखपाल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. कृषि मंत्री से नियुक्ति पत्र पाकर सभी अभ्यर्थी काफी खुश दिखे.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार पहुंचे पटना के बामेती सभागार पहले चरण में भागलपुर और सहरसा में हुई नियुक्ति
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पहले चरण में भागलपुर और सहरसा जिले के प्रखंडों में नियुक्ति हुई. अन्य जिलों में भी रिक्त पदों पर अगले एक महीने में अभ्यर्थियों को बहाल कर दिया जाएगा. सभी प्रखंडों में एक बीटीएम और तीन एटीएम पदाधिकारी की बहाली हो रही है. इन पदों पर बहाली के बाद सूबे के किसानों तक सभी योजनाओं का लाभ समय से पहुंचेगा. इस बहाली से कृषक हित समूह, खाद सुरक्षा समूह और फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन बनाने में सहायता मिलेगी.
कृषि मंत्री से नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी हुए खुश