पटना: देशभर में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार मसौढ़ी पहुंचे. यहां भदौड़ा पंचायत के महादेव पुर गांव में किसानों के साथ मिलकर उन्होंने पौधारोपण किया. साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया.
पर्यावरण दिवस पर बोले प्रेम कुमार- धरती को बचाने का एकमात्र उपाय है पौधा लगाना - प्रेम कुमार ने किया वृक्षा रोपण
शुक्रवार को विश्वव पर्यावरण दिवस मनाया गया. इसको लेकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार पटना के मसौढ़ी पहुंचे. यहां उन्होंने पौधा लगाकर धरती बचाने का संकल्प लिया.
इस दौरान प्रेम कुमार ने कहा कि सभी बिहारवासी पर्यावरण को बचाने का संकल्प लें. उन्होंने दक्षिण बिहार के 17 जिलों में 9735 फलदार पौधे और 19,074 वनदार पौधारोपण होने की जानकारी दी. बता दें कि कुल 28,809 पौधों का रोपण किया गया. प्रेम कुमार ने आगे कहा कि हम पेड़ लगाकर ही धरती को बचा सकते हैं.
पौधारोपण के प्रति किया जागरूक
कृषि मंत्री ने इस दौरान विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वृक्षा रोपण के प्रति जनता को जागरूक किया जाए. साथ ही लक्ष्य के अनुरूप गड्ढों को खुदवा लिया जाए. जिससे आगामी बारिश में 15 जून से 15 जुलाई तक अभियान चलाकर पौधा रोपण का कार्य हो सके.