पटना: देश में एनडीए ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. जिले में बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने जनता को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का नारा 300 पार का था जो अब साकार हो गया है.
महागठबंधन को दिया जवाब
प्रेम कुमार ने कहा कि राष्ट्रवाद और गैर राष्ट्रवाद की लड़ाई थी. जिसमें जनता ने बीजेपी को जिताकर महागठबंधन को जवाब देने का काम किया है. साथ ही कहा कि देश में आने वाली चुनौतियों को अवसर में तब्दील करने का काम पार्टी करेगी.
NDA की प्रचंड जीत के बाद बोले प्रेम कुमार- ये राष्ट्रवाद और गैर राष्ट्रवाद की लड़ाई थी - patna
बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने NDA की जीत पर पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई दी, उन्होंने कहा कि देश अब विकास की गति पर दौड़ेगा.
प्रेम कुमार, कृषि मंत्री, बिहार
जनता को दिया जीत का श्रेय
पीएम मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास पर जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि उनका ये नारा साकार हो गया है. देश अब सुरक्षित हाथों में है. इस दौरान उन्होंने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता की बदौलत कुछ भी संभव नहीं था.