पटना:बिहार के किसानों को बाढ़ और सुखाड़ के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार काफी चिंतित है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत हमारी सरकार नहीं होने देगी. बाढ़ पीड़ित किसानों को फसल क्षति के लिए राशि दी जा रही है. अगर कहीं कोई पंचायत छूट गया है तो जल्द समीक्षा बैठक कर सहायता राशि की घोषणा की जायेगी.
बाढ़ और सुखाड़ पर बोले कृषि मंत्री- समीक्षा बैठक कर दी जायेगी किसानों को सहायता राशि
बाढ़ और सुखाड़ पर बोले कृषि मंत्री प्रेम कुमार कि इस समस्या को लेकर सरकार काफी चिंतित है. जल्द ही समीक्षा बैठक कर सभी पीड़ित किसानों को किसान सहायता राशि दी जाएगी.
18 अगस्त को होगी समीक्षा बैठक
कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 18 अगस्त को सभी जिलों के जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक होगी. उसमें उन सभी पंचायतों के किसानों को सहायता राशि देने की घोषणा कर दी जायेगी जो किसान सहायता से वंचित रह गये हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार सुखाड़ को लेकर भी चिंतित है, क्योंकि बिहार में मौसम प्रतिकूल है. इस कारण से किसान काफी परेशान हैं. खेतों में तो किसी तरह से फसल लगा दिये गये हैं, लेकिन पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण सुखाड़ के हालात हो रहे हैं. सरकार की नजर में सब कुछ है. किसानों को इस सुखाड़ के कारण मुआवजा तो मिलेगी ही. साथ ही उन्हें मुफ्त बीज भी दी जायेगी.
'जल्द मिलेगा किसान सम्मान योजना का लाभ'
प्रेम कुमार ने कहा कि किसान सम्मान योजना में जो किसान छूट गए हैं, उन्हें भी लाभ मिलेगा. पंचायती राज विभाग उसकी तैयारी कर रहा है. केद्र से आने वाले पैसों में पंचायत के एल जी कोड नहीं मिलने के कारण कुछ पंचायत छूटे हैं. विभाग जल्द ही एल जी कोड को सुधार कर उससे पंचायत के किसान को भी किसान सम्मान योजना की राशि दिलाएगा.